पुराना समय जा रहा है ,नया समय आ रहा है।
हर कोई अपनी तरह से गम और खुशियां मना रहा है।
हमारे लिए न तो दशा बदली है और न बदले हैं हालात।
जहां कल खड़े थे आज भी वहीं से रास्ता जा रहा है।
पलट कर देख रहे हैं जो पीछे छूट गया ।
क्या पता वही समय फिर सामने से आ रहा है।
कहते हैं कि किस्मत के सहारे नहीं रहना चाहिए ।
पर हाथों कि लकीरें भी तो भाग्य ही बना रहा है।
ईश्वर कहता है कि बुरा समय कभी न कभी तो चला ही जाएगा,
पर हर बुरे समय से भी तो वही मिलवा रहा है।
हम भी खुश रहें ,तुम भी खुश रहो।
ये समय बस इतना सा सबक सीखा रहा है।
आखिर कब तक अच्छे बुरे के लिए रोते रहेंगे।
जाने कितना समय तो बस ये सोचने में ही जा रहा है।
credit: chicagonow.com, .kavyakosh.com
=========================================================================================
हर कोई अपनी तरह से गम और खुशियां मना रहा है।
हमारे लिए न तो दशा बदली है और न बदले हैं हालात।
जहां कल खड़े थे आज भी वहीं से रास्ता जा रहा है।
पलट कर देख रहे हैं जो पीछे छूट गया ।
क्या पता वही समय फिर सामने से आ रहा है।
कहते हैं कि किस्मत के सहारे नहीं रहना चाहिए ।
पर हाथों कि लकीरें भी तो भाग्य ही बना रहा है।
ईश्वर कहता है कि बुरा समय कभी न कभी तो चला ही जाएगा,
पर हर बुरे समय से भी तो वही मिलवा रहा है।
हम भी खुश रहें ,तुम भी खुश रहो।
ये समय बस इतना सा सबक सीखा रहा है।
आखिर कब तक अच्छे बुरे के लिए रोते रहेंगे।
जाने कितना समय तो बस ये सोचने में ही जा रहा है।
credit: chicagonow.com, .kavyakosh.com
=========================================================================================
No comments:
Post a Comment